जमशेदपुर । विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर शीर्ष नेतृत्व के आदेश पर युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह ने बैठक कर संगठन विस्तार पर चर्चा की और पदाधिकारियों को नयी जिम्मेदारी सौंपा. इसके तहत श्री सिंह ने ‘हर बूथ 10 यूथÓ का नारा देते हुये सभी को अपने कार्य में जुट जाने व आगामी 15 दिनों में रिपोर्ट सौंपने को कहा. साथ ही 20 जुलाई को ‘शराब छोड़ो, दूध पीयोÓ अभियान को सफल करने के लिये आवश्यक कदम उठाने को कहा है.
बैठक जिन्हें जिम्मेवारी मिली उसमें प्रदेश सचिव ममता कुमारी को सह प्रभारी चाईबासा, प्रदेश महासचिव विकास सिंह को सरायकेला सह जामताड़ा प्रभारी, प्रवक्ता सागर कुमार को रांची ग्रमीण और रामगढ़ प्रभारी, प्रदेश सचिव रवीद्र देव चरण को गढ़वा सह प्रभारी, प्रदेश सचिव देवनाथ सिंह को चाईबासा प्रभारी, कोल्हान मीडिया प्रभारी कौशल सिंह को गिरिडीह सह प्रभारी और बोकारो प्रभारी, सुमन पांडेय को धनबाद सह हजारीबाग प्रभारी, प्रदेश सचिव विपिन सिंह को देवघर प्रभारी और पाकुड़ सह प्रभारी, गौरव कुमार जमशेदपुर प्रभारी का जिम्मा सौंपा गया.