संवाददाता
जमशेदपुरः डिमना के बालीगुमा स्थित शहीद मनोरंजन वास्तु विहार कॉलोनीवासी शुक्रवार को फूले नहीं समा रहे थे. नजारा था कॉलोनी में 200 केवीए विद्युत ट्रांसफॉर्मर के उद्घाटन का. इसको लेकर युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष डॉ पवन कुमार पांडेयय काफी लंबे समय से विभाग से मांग कर रहे थे. शुक्रवार को डॉ पांडेय ने उक्त ट्रांसफॉर्मर का विधिवत् उद्घाटन किया. इस बीच कॉलोनीवासियों ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर खुशी का इजहार किया. इस संबंध में डॉ पांडेय ने बताया कि उनके द्वारा काफी लंबे समय से उक्त स्थान पर 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाए जाने की मांग वभाग से की जा रही थी. कॉलोनीवासी लो वोल्टेज की परेशानी से जूझ रहे थे. साथ ही बच्चों की पढ़ाई भी बधित हो रही थी. उन्होंने विभाग के प्रति आभार जताते हुए कहा कि देर से ही सही लेकिन विभाग ने उनकी मांगों को पूरा करते हुए कॉलोनीवासियों को नई सौगात दी है. इस दौरान युवा जदयू के काफी संख्या में कार्यकर्ता एवं कॉलोनीवासी उपस्थित थे.
