जुगसलाई में राखी मेला का दूसरा दिन
जमशेदपुर । राजस्थान युवक मंडल जुगसलाई के महिला विभाग द्वारा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राखी मेले के दूसरे दिन रविवार को महिलाओं की भीड़ उमड़ी। रविवार की शाम को अतिथि के रूप में समाजसेवी अरुण बांकरेवाल अपनी धर्मपत्नी मधु अग्रवाल के साथ राजस्थान युवक मंडल आकर मेले का अवलोकन किये और संस्था के कार्यो की प्रशंसा की।
उन्होंने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने और मंच प्रदान करने जैसे उद्देश्य को लेकर काई भी कार्यक्रम का आयोजन करने पर हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। मौके पर महिला विभाग सचिव सुशीला खीरवाल ने बताया कि सबसे अधिक डिमांड ब्रेसलेट रखी का है। युवाओं के बीच ब्रेसलेट राखी का काफी क्रेज है। पेयर राखी भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इसमें भाई के लिए राखी एवं भाभी के लिए लुंबा साथ में दिया जा रहा है।
मौके पर उपस्थित बीना खीरवाल, सरस्वती अग्रवाल, लक्ष्मी शारदा, गीता मुरारका, मीना अग्रवाल, मधुलिका मोहनका, आशा अग्रवाल, उषा अग्रवाल, किरण अग्रवाल आदि महिलाओं ने कहा कि मेले में विभिन्न प्रकार के लेटेस्ट डिजाइन के कलेक्शन देखने को मिल रहा है। ब्रेसलेट राखी, थ्रेड राखी, पर्ल राखी, नेट राखी विभिन्न तरह के डिजाइन में उपलब्ध है। मेले में आए हुए लोग स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लुप्त उठा रहे हैं। इसका समापन 8 जुलाई सोमवार को होगा। इस अवसर पर राजकुमार बरवालिया, मुरारी अग्रवाल, दिनेश काजरिया आदि मौजूद थे।