जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला के चाकुलिया थाना क्षेत्र की भालुकबिन्धा गांव पास केनाल में नहाने के दौरान तीन स्कूली छात्र की डूबने से मौत हो गयी ।चाकूलिया के रामकृष्ण विवेकानंन्द स्कूल के दसवी के छात्र शूभम सिंह, मोहित अग्रवाल एवं हर्ष मानसिंह बूधवार को स्कूल छुट्टी होने के बाद केनाल में नहाने गए थे । तीनों दोस्त बाइक से जाकर गये थे । बाइक कैनाल किनारे रख तीनों दोस्त नहाने उतरे। इस क्रम में तीनों पानी में डूब गए । आशंका लगाई जा रही है कि एक दुसरे को बचाने के चक्कर में तीनो छात्रो डूब गए होगें।
वही बच्चो की डूबने की जानकारी तब मिली जब स्थानिय ग्रामीणों ने देखा कि एक बाईक,कुछ कपड़े . तीन स्कूली बैग एवं चप्पल पड़े और कोई नही है तो लोगो ने इसकी जानकारी स्थानिय पुलिस को दी।वही शाम तक तीनों घर वापस नहीं आया तो परिजन खोजबीन शुरू की । तो उन्हे जानकारी मिली कि उनके तीनो बच्चे भालुकबिन्धा गांव पास केनाल में डूब गए हैं । वही घटना की सूचना पाकर घटना स्थल पर स्थानिय पुलिस पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद् से दो शूभम सिंह एवं मोहित अग्रवाल की शव कैनाल से बरामद किया गया । काफी खोजबीन के बाद हर्ष का भी शव बरामद कर लिया गया है । वही केनाल से निकाले जाने के बाद दोनो बच्चो को चाकुलिया सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सा प्रभारी एससी महतो ने दोनो को मृत घोषित कर दिया ।वही तीनो शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही घटना के बाद तीनो के घरो मे कोहराम मच गय़ा है।