बिष्टुपुर में धूमधाम से मना 85वां मासिक श्याम कीत्र्तन महोत्सव
जमशेदपुर। खुला हुआ हैं खुला रहेगा खाटू वाले का द्धार…., हमें तो भटली जाना हैं…., जिसने जानी श्याम की माया…., अपने दिल का हाल सुनावन आयां हां…., म्हाने पिहरियों सो लागे खाटू धाम…., ऐसी मस्ती कहाँ मिलेगी…., श्याम रतन धन पायो…., किस्मत वालों को मिलता है श्याम तेरा दरबार…., प्यारा सा मुखडा घुंघराले बाल…., गोबिंद मेरो है कन्हैया मेरो हैं…., आदि भटली वाले बाबा श्याम के भजनों पर बिष्टुपुर में बांकरेवाल आवास पर देर रात तक भक्त झूमते रहे।
मौका था श्री श्याम भटली परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट जमशेदपुर द्वारा 85वां मासिक श्याम कीत्र्तन महोत्सव का। यजमान मधु-अरूण बांकरेवाल द्धारा आयोजित मासिक कीत्र्तन महोत्सव बहुत ही धुमधाम से बिष्टुपुर में मनाया गया। श्री गणेश वंदना के साथ भजनों का कार्यक्रम शुरू हुआ जो देर रात 2 बजे तक चलते रहा। इससे पहले संध्या 8 बजे से बाबा श्याम की पूजा अर्चना शुरू हुई।
इस धार्मिक मौके पर स्थानीय भजन गायक महाबीर अग्रवाल, नीरज जालान, बंटी चांगिल, अनीस गड़ोदिया, रोहित गुलाटी, प्रीति सिन्हा, मनोज पारिख और सरोज पारिख द्वारा बाबा श्याम के चरणों में भजनों की अमृत वर्षा कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। महोत्सव का मुख्य आकर्षण भटली वाले श्याम बाबा का भव्य आलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योत तथा श्याम रसोई प्रसाद रहा। सैकड़ो की संख्या में श्याम भक्तों ने प्रसाद (श्याम रसोई) ग्रहण किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष राजेश पसारी, हर्ष बांकरेवाल, राजीव बांकरेवाल, रिंकू बांकरेवाल, दिव्या बांकरेवाल, गगन रूस्तोगी, सुधीर अग्रवाल, उतम नरेड़ी, महेश सिंघानिया, आयुष पसारी, मदन अग्रवाल, ललित डांगा, प्रेम अगीवाल, प्रवीण जालान, संदीप बजाज, जुगल पुरोहित, विशु नरेड़ी, संदीप सुल्तानिया, अनुप जालान, ममता गोयल, कविता धुत, निर्मला अग्रवाल, कविता अग्रवाल समेत कीत्र्तन संचालन के लिए बनी नयी कमिटी के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।