जमशेदपुर।
सामाजिक संस्था ‘समाधान’ ने अपने अभियान ह्यूमैनिटीज के तहत रविवार को निःशुल्क चिकित्सकीय शिविर का आयोजन किया। नेशनल डॉक्टर्स डे के एक दिन पूर्व इस शिविर का आयोजन परसुडीह के खासमहल से सटे झारखंड बस्ती में किया गया। बस्ती में राजकीयकृत मुर्गापाड़ा प्राथमिक विद्यालय में चिकित्सा शिविर आयोजित हुई जिसमें महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं उचित चिकित्सकीय परामर्श भी मुहैया कराया गया। डॉक्टरों के सहयोग से समाधान ने शिविर में लोगों को आवश्यकता अनुसार निःशुल्क दवाईयां भी मुहैया कई। इस दौरान छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को भी दक्ष और अनुभवी डॉक्टरों ने जांचोपरांत परामर्श दिए। स्थानीय कुछ महिलाओं और बच्चों में नशे की आदत पाई गयी। चिकित्सकों ने उनकी काउंसिलिंग कर नशे से होने वाले नुकसान के विषय में समझाया और सेहत के प्रति जागरूक रहने की सलाह दिये। सुबह दस बजे प्रारंभ हुए शिविर दोपहर एक बजे तक चली। इस मध्य स्थानीय बस्ती के कुल 211 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में शहर के अनुभवी और दक्ष डॉक्टरों ने निःशुल्क सेवा प्रदान किया। इसमें विशेष रूप से प्रसूतिशास्री डॉ. पूनम यादव, डॉ. प्रेरणा प्रिया, दंत चिकित्सक डॉ. वीर भजन सिंह, सामान्य चिकित्सक डॉ. नीलम सिन्हा, डॉ. सी.मनोज एवं डॉ. सुब्रत कुमार भुईयां ने विशेष योगदान दिया। नेशनल डॉक्टर्स डे से एक दिन पूर्व इस शिविर का आयोजन शहर के बस्ती क्षेत में किया गया जहाँ लोग जागरूकता और आर्थिक समस्याओं के अभाव में उचित ईलाज़ करा पाने में सक्षम नहीं है। समाधान संस्था ने उक्त चिकित्सकों के उल्लेखनीय योगदानों के लिए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित कर आभार जताया। शिविर में मुर्गापाड़ा प्राथमिक विद्यालय की प्राचार्या भी मौजूद रहीं और लोगों के मध्य जागरुकता लाने के संदर्भ में सक्रिय योगदान दिया। चिकित्सा शिविर के सफ़ल आयोजन में समाधान संस्था के दिनेश कुमार, कुलजीत सदाना, डॉ. नीलम, पूनम साहू, गीता वगाडीया, अंकित आनंद, अमिता महेंद्रू, सुनीता सचदेव, अनिता विभार समेत पंकज सिन्हा, त्रिदेव चटराज और अन्य की सक्रिय भूमिका रही।