जमशेदपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शनिवार को आयोजित लोक अदालत में कुल 119 वादों का निष्पादन किया गया जिसमें घाटशिला अनुमंडल न्यायालय में निष्पादित 30 मामले ही शामिल है। वादों के निष्पादन से समझौता के तहत 65 लाख, 94 हजार रुपए प्राप्त हुए वादों के निष्पादन के लिए न्यायिक तथा गैर न्यायिक सदस्यों की 8 पीठों का गठन किया गया था।