जमशेदपुर।मारवाड़ी युवा मंच द्वारा प्रदान किये गये वाटर कूलर का उद्घाटन शुक्रवार को झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय के करकमलो से हुआ। यह वाटर कूलर मंत्री सरयू राय के बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में लगायी गयी है। ज्ञात हो कि कार्यालय के नजदीक वीमेंस काॅलेज होने तथा कार्यालय में लोगों का आवागमन रहता है। मंत्री सरयू राय ने सबों को ठंडा पानी मिल सके इसके लिए वाटर कूलर लगवानी की इच्छा व्यक्त की थी। मारवाड़ी युवा मंच ने इसके लिए अपनी इच्छा जतायी कि वे अपनी संस्था की ओर से यहाँ वाटर कूलर लगायेंगे। आज उद्घाटन के मौके पर मुख्य रूप से मोहनलाल, अग्रवाल, अशोक गोयल, लिप्पु शर्मा, दिनेश अग्रवाल, जय कुमार पारीक, शिवचंद शर्मा, विविेक पुरोहित, अमित कुमार खंडेलवाल, रितेश मित्तल के साथ ही मारवाड़ी युवा मंच के कई सदस्य उपस्थित थे।