जमशेदपुर -अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी पर भाजपा गोलमुरी में दूसरे दिन भी हुआ योगाभ्यास, महिलाओं की रही ख़ास भागीदारी

67

जमशेदपुर: 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी के निमित्त भाजपा गोलमुरी मंडल द्वारा गोलमुरी स्थित जॉगर्स पार्क में गुरुवार प्रातः योग शिविर के दूसरे और अंतिम दिन योगगुरू कृष्णा कुमार ने योग दिवस के दिन तय किये गए योग के प्रारूप पर योगाभ्यास कराया। योगगुरु ने योग की विभिन्न क्रियाओं का अभ्यास कराया, वहीं बताया कि प्राचीन काल से ही लोग अपने दैनिक जीवन में योग और ध्यान, पूरे जीवनकाल स्वस्थ और ताकतवर बने रहने के लिए किया करते थे। परंतु योग के लाभ जानकर भी लोग व्यस्त वातावरण में योग को निरंतर अपनाने में कमी कर रहे हैं। योगगुरु ने मौजूद लोगों के परेशानी पर भी योग क्रियाओं का वर्णन किया। योग शिविर में शामिल भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ने शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन में अत्यधिक संख्या में लोगों के शामिल होने व निरंतर योग को अपनाने की अपील की। शिविर में महिलाओं व युवाओं में योग के प्रति उत्साह देखा गया।

शिविर में भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, मंडल अध्यक्ष प्रोबिर चटर्जी राणा, खेमलाल चौधरी, मिथिलेश सिंह यादव, बंटी अग्रवाल, अशोक सामंत, ममता कपूर, सरबजीत कौर, पप्पू उपाध्याय, अमिश अग्रवाल, प्रेम झा, कपिल कुमार, सीनू राव, सोनिया साहू, अनूप वर्मा, कपिल कुमार, मुकेश चौधरी, शिंदे सिंह, ऋषव सिंह, रंजीत सिंह, हेमन्त अग्रवाल, सतीश सिंह, दीपक मुखर्जी, देबाशीष झा, संतोष वूटा, राजेश कुमार, जसबीर सिंह, मोहम्मद नौशाद, जयराम पात्रा, खतीब खान समेत दर्जनों कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More