● मुम्बई के बोरीवली में आयोजित हुई थी प्रतियोगिता, ख़िताब जीतकर शहर लौटने ओर हुआ ज़ोरदार स्वागत
जमशेदपुर।मुंबई के बोरीवली में आयोजित मिस इंडिया एशिया पेसिफिक 2019 का खिताब जीत कर जमशेदपुर पहुंची शहर की डॉ रम्यता प्रफुल्ला का भव्य स्वागत हुआ। जमशेदपुर में बिजनेस वीमेन के नाम से प्रख्यात डॉक्टर रम्यता को शुभकामनाए देने के लिए काफ़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने उनके सिदगोड़ा स्थित बारा फ्लैट पहुँचकर बधाई दिया। मौके ओर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने भी डॉक्टर रम्यता को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर डॉ रम्यता ने केक काटकर आने परिवार और शुभचिंतकों संग खुशियाँ साझा की। विदित हो कि मुंबई के बोरीवली में 14 से लेकर 16 जून तक मिस इंडिया एशिया पेसिफिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें देशभर के विभिन्न राज्यों से कई महिलाओं ने शिरकत की थी। कई चरण के प्रतियोगिताओं के बाद डॉ रम्यता विजयी हुई। वैसे डॉक्टर रम्यता के पति प्रफुल्ला टाटा ब्लूस्कोप कंपनी में कार्यरत है, और उनके एक बच्चे है जिनकी पढ़ाई फिलहाल शहर में ही चल रही है। डॉ रम्यता ने बताया कि उनके लिए यह पल जीवन में बहुत महत्व रखता है और यहां तक पहुंचाने में उन्हें उनके पति का बहुत योगदान मिला।
Comments are closed.