जमशेदपुर -रक्तदान सबसे बड़ा दान है -सरयू राय

113

जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा आज विश्व रक्तदाता दिवस (वर्ल्ड ब्लड डोनर्स डे) के अवसर पर रक्तदान से जुड़े 49 संस्थाओं सहित कुल 92 संस्थाओं व व्यक्तियों को रेड क्रॉस के साथ सहभागिता कर पीड़ित मानवता की सेवा से जुड़ने हेतु आभार प्रकट किया गया। सम्मान समारोह के नाम से आयोजित कार्यक्रम में रेड क्रॉस पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त सह अध्यक्ष ने जहां कार्यक्रम की अध्यक्षता की वहीं मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय उपस्थित थें। कार्यक्रम में मूख्य रूप से जिला में सबसे अधिक रक्तदान करने के लिए टाटा मोटर्स को सम्मानित किया गया, वहीं लोगों के बीच रक्तदान जागरुकता का काम करने वाले भोलेंटरी ब्लड डोनर्स एसोसियेशन को भी रेड क्रॉस द्वारा सम्मानित किया गया। रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी को इस वर्ष रेड क्रॉस के साथ 11 नेत्र शिविर तथा 2 रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए अध्यक्ष श्रीमती हेतल आडेसरा को लेटर ऑफ एपरिशियेशन प्रदान किया गया। कार्यक्रम 10 ऐसी संस्था रही जिन्होने रेड क्रॉस के द्वारा संचालित होने वाले अंधापन निवारण अभियान तथा रक्तदान अभियान को समान रूप से अपना सम्बल प्रदान किया, जिसमें टाटा पिगमेन्टस लि., जेमीपोल कम्पनी, एसडी सिंह मेमोरियल एजुकेशनल फाउण्डेशन ट्रस्ट, कस्तूर बेन छगनलाल चैरिटेबल ट्रस्ट, के. के. एजुकेशनल फाउण्डेशन, बी. पी. ऑयल मिल्स लिमिटेड, चन्दूलाल भालोटिया सोशियल वेल्फेयर ट्रस्ट, रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी। कार्यक्रम में टाटा पिगमेन्टस की लिए कम्पनी के पदाधिकारी व्ही. नटराजन ने सम्मान ग्रहण किया। एसडी सिंह मेमोरियल हेतु  दिवाकर सिंह, लॉयन्स क्लब ऑफ जमशेदपुर नार्थ की ओर से श्रीमती आई मिनाक्षी, केके एजुकेशनल फाउण्डेशन ट्रस्ट की ओर से श्रीमती रश्मि सिंह ने सम्मान ग्रहण किया। कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए मुख्य अतिथि  सरयू राय ने कहा कि यह इस शहर की संस्कृति है कि यहां सामाजिक कार्यों को लोग बढ़कर करते हैं तथा एक दूसरे का सहयोग करते हैं, जिसका सबसे अच्छा उदाहरण रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम है। उन्होने सभी से आग्रह किया कि समाज की एकजुटता सामाजिक कार्यों को आगे बढाने में है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के अध्यक्ष सह उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम श्री अमित कुमार ने कहा कि रेड क्रॉस के कार्य यहां के लोगों के रेड क्रॉस के साथ जुड़ाव को दर्शाते हैं, लोग अपने मेहनत, समय और अच्छे कार्यों में लगने वाले सभी संसाधनों के साथ रेड क्रॉस से जुड़े हैं तभी रेड क्रॉस के कार्यों को यह स्वरूप है, उन्होने कहा कि आपका सहयोग इसी तरह रेड क्रॉस के साथ बना रहा तो रेड क्रॉस हर जरूरतमंद के मर्ज की दवा होगा। कार्यक्रम में उपस्थित टाटा पिगमेन्टस के प्रबंध ऩिदेशक श्री शुभेनजीत चौधुरी ने विश्व रक्तदाता दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि आज जिन संस्थाओं को सम्मानित किया गया है, उन्होने ऐसे कार्य किये हैं, जिससे कईयों को नयी जिन्दगी मिली है, उन्होने कहा कि ऐसे कार्यों को हमेशा ही प्रोत्साहित किये जाने की आवश्यकता है, जिसमें रेड क्रॉस हमेशा आगे हैं। उन्होने कहा कि रेड क्रॉस के साथ हमेशा टाटा पिगमेन्टस जरूरतमन्दों को रौशनी देने के कार्य एवं लोगों को जीवन देने के रक्तदान अभियान से जुड़ा रहेगा। कार्यक्रम मे रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष विकास सिंह, टाटा मोटर्स के श्री अमितेष पाण्डेय, जाने माने उद्योगपति व समाजसेवी अरुण बांकरेवाल, रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, समाजसेवी एवं उद्योगपति बेली बोधनवाला ने अपने विचार रख सभी को शुभकामनाएं प्रदान किया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन जमशेदपुर ब्लड बैंक की सचिव श्रीमती नलिनी राममूर्ति ने किया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More