जमशेदपुर। 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन रेड क्रॉस भवन में किया जायेगा, तथा रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा, जिसके पश्चात रेड क्रॉस के साथ वर्ष भर रक्तदान शिविर आयोजित करने वाली संस्थाओं तथा इस वर्ष आयोजित 42 नेत्र ज्योति यज्ञ के प्रायोजक संस्थाओं, समाजसेवियों को संध्या 5.30 बजे रेड क्रॉस भवन में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया जायेगा। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने इस वर्ष 18 वर्ष पूरा करने वाले युवाओं से आग्रह किया है कि वे अब जिम्मेवार नागरिक की भूमिका में है और यह सबसे बड़ी जिम्मेवारी भरा कदम होगा कि युवा रक्तदान कर अपने निर्णय से दूसरों के जीवन में खुशियां ला सकें। उन्होने संस्थाओं व उनके प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वे इस अवसर पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लें तथा इस तरह के कार्य करने के लिए अन्य संस्थाओं को भी प्रोत्साहित कर पीड़ित मानवता की सेवा के इस अभियान को और आगे बढायें।
Comments are closed.