तीन घंटे के अंदर गुम हुई बच्ची को पुलिस ने परिजनों को सौंपा
जमशेदपुर।गोलमुरी थाना के वरीय पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों की तत्परता से गुम हुई तीन साल की मासूम अपने परिजनों को सुपुर्द की गईI गरबासा की रहने वाली 3 साल की आराध्या अपनी मम्मी और मामा के साथ कंचन नगर गई थी जहां लगभग 10 बजे खेलते-खेलते ग़ुम गईI बच्ची को बर्मामाइंस से बरामद किया गया लेकिन मासूम ये नहीं बता पाई कि वो बर्मामाइंच कैसे पहुंचीI हालांकि पीसीआर द्वारा पूछताछ करने पर बच्ची ने अपना पता गरबासा बताया, जिसके पश्चात तुरंत पीसीआर ने गोलमुरी पीसीआर से संपर्क कर बच्ची को गोलमुरी थाना के हवाले कर दिया। गोलमुरी पुलिस के थाना प्रभारी रणविजय शर्मा की अगुवाई में बच्ची के माता पिता की खोज शुरू की गई और 3 घंटे के अथक प्रयास के बाद बच्ची को उसकी नानी और मम्मी के हवाले किया गया। थाना प्रभारी, गोलमुरी ने बताया की अलीगढ़ जैसी शर्मसार करने वाली घटना सामने आने के बाद पुलिस-प्रशासन यहां पूरी तरह सतर्क एवं सजग है। पुलिस विभाग की जिम्मेदारी है कि समाज के हर वर्ग के नागरिक को सुरक्षित महसूस कराये। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग ने अलर्ट मोड में रहकर बच्ची के परिजनो की खोज शुरू की जिसके फलस्वरूप उनका पता चलने पर तीन घंटे के भीतर गुम हुई बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया गयाI
Comments are closed.