जमशेदपुर।झारखंड शनि शांति महायग में भारत सरकार के आदिवासी कल्याण मंत्री की पत्नी श्रीमती मीरा मुंडा जी ,पोटका विधयाक मेनका सरदार जी ,आमोद दुबे,राणा दे,अमर सिंह ,चन्द्रगुप्त सिंह,विमल जालान,अनिल मोदी शामिल हुए ।इस अवसर पर मीरा मुंडा जी ने पूजा हवन किया व कहा कि दामोदर बाबा इस पूजा का आयोजन झारखंड की खुशहाली व तरक्की के लिये सदा किया करते है इस अवसर पर बहुत सारे सामाजिक व राजनयिक लोग यहां आकर बाबा से पूजा का आशीर्वाद लेते है ।हर वर्ष इस आयोजन में श्री अर्जुन मुंडा जी आते है इस बार व्यस्तता के कारण वो नही आ सके ।मेनका सरदार आमोद दुबे ,राणा दे ने भी संबोधित किया ।आयोजको ने पर्यटक चिन्ह व अंगवस्त्र देकर अतिथियों का सम्मान किया
Comments are closed.