जमशेदपुर।
उलीडीह थाना क्षेत्र स्थित नीलगीरी कॉलोनी के मुन्ना प्रसाद साह के आवासमें बीते२७ मई को हथियार के बल पर तीन अपराधियो के द्रारा घर में घूसकर लूट के घटना को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने खूलासा कर दिया है ।इस मामलेमें पुलिस ने लूट के समान के साथ पांच अपराधियो को गिरफ्तार कियाहै।
इस सबंधमें एस एस पी अनुप बिरथऱे ने बताया कि बीते दिनो उलीडीह थाना क्षेत्र स्थित नीलगीरी कॉलोनी के मुन्ना प्रसाद साह के आवासमें बीते२७ मई को हथियार के बल पर तीन अपराधियो के द्रारा घर में घूसकर लूट के घटना को अंजाम दियागया था। इस मामले में पटमदा डी एस पी विजय महतो के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया।टीम ने तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए पांच अपराधियो को गिरफ्तार किया है। जिनमे सीतारामडेरा के रितीक राय ,गोड़डा के प्रीतम झा,मानगो के दाईगुट्टू के चिनटु कुमार,मेहताब आलम और मानगो के जियाहुल होदा शामिल है। एस एस पी ने बताया कि इनमे से चिटू कूमार को चोरी के गहने को गलाने का काम करता है। वही पुलिस ने पकड़े गए चोरो के पास दो ग्लैमरहोण्डा मोटरसाईकिल.एक पिस्तौल. पांच जिदां गोली एक एम आई एलईडी टी वी .कैमरा एक ,चार मोबाईल.चांदी का पिघलाहुआ शिल्ड शामील है ।
Comments are closed.