जमशेदपुर -हवलदार सत्येंद्र सिंह के समर्थन में उतरे पूर्व सैनिक । कहा।।धमकाने और प्रताड़ित करने से बाज आये
जमशेदपुर। पूर्व सैनिक सेवा परिषद,जमशेदपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सह समाजसेवी जुगसलाई निवासी हवलदार सत्येन्द्र सिंह के समर्थन में संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त महोदय से मिलकर ज्ञापन सौंपा और उनसे आग्रह किया गया कि शीघ्र ही मिथ्या और गलत आरोप लगाकर सैनिक के चरित्र को बदनाम करने वालों के विरुध्द करवाई की जाए। आज अपरान्ह 12 बजे उपायुक्त को इन संबंध में एक ज्ञापन सौपा गया। इस ज्ञापन में कहा गया है कि जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉ लक्ष्मी कुमारी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव मृत्युंजय सिंह के साथ मिलकर गलत और झूठा आरोप लगाकर समाज में बदनाम कराने और फसाने के धमकी देती हैं। हाल।ही में वहां की कुछ अनैतिक और भ्रष्ट कार्यों को उजागर करने के कारण केंद्र प्रभारी मंत्री से लेकर सैनिक कैम्प में भी उनके विरुद्ध गलत आरोप लगाकर सरकारी काम।में बाधा का अवहेलना का रूप लगाकर सभी को शिकायत किया गया। इसी आलोक में आज पूर्व सैनिकों ने एक सैनिक द्वारा समाज और अस्पताल में सुधार हेतु मुद्दों को उजागर करने को बदनामी से जोड़े जाने के विरोध में उपायुक्त महोदय से मुलाकात की।हमने आग्रह किया कि तीन सदस्यी टीम बनाकर इनकी जांच की जाए। क्योंकि जब भी हवलदार सत्येन्द्र सिंह भ्रटाचार उजागर करते हैं उन्हें ये महकमा धमकी और बदनाम।करने की साज़िश रचता है और फंसाने की बात करते रहते है।
उपायुक्त ने आश्वाशन दिया है कि शीघ्र ही गंभीरता पूर्वक विचार कर कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर सत्येंद्र सिंह के साथ बिमल।कु ओझा अनिल कु सिन्हा सिद्धनाथ सिंह रमेश शर्मा मोहन दुबे दयानंद सिंह गौतम लाल अवधेश कुमार सुखविंदर सिंह विनय यादव विजय कुमार राजेश कुमार सिंह राजेश कुमार सत्यप्रकाश कमल कु सिंह करीहन मोहन सिंह अजय कु सिंह एल बी सिंह राजेश कुमार सहित 25 पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
Comments are closed.