जमशेदपुर: बुधवार को जुगसलाई विधानसभा सह मंडल के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन सांसद सह भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो एवं जमशेदपुर महानगर जिलाध्यक्ष श्री दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर मुरलीधर केडिया,राजकुमार सिंह, जिला महामंत्री अनिल मोदी , मंडल अध्यक्ष प्रकाश जोशी, महेश चंद्र शर्मा ,विमल जालान आदि भाजपाजन उपस्थित रहे। उद्घाटन के पश्चात कार्यकर्ताओं के संग चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई। कार्यकर्ताओ ने फिर से मोदी सरकार बनाने का संकल्प लिया। सांसद विद्युत महतो ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं का जोश और जुनून प्रकर्ष पर है। कार्यकर्ताओं के बल पर यह जीत निश्चित ही ऐतिहासिक होगी।
उद्घाटन समारोह में विमल कांत झा,संदीप मिश्रा, अनमोल शर्मा,स्वपन मजूमदार,जितेंद्र राय,मंटू चरण दत्ता,पोरेश दत्ता,कृपा सिंधु महतो,सुशील महतो,पंकज सिन्हा,अनमोल वर्मा,श्यामू पांडेय,नागेन्द्र पाण्डेय, हनु जैन,रंजीत उपाध्याय,पिंटू अग्रवाल,अमर सिंह,सानंद प्रधान,कृष्णा भूषण द्विवेदी, एवं अन्य उपस्थित थे।
जमशेदपुर लोकसभा अंतर्गत अनेकों मंडल में हुआ चुनावी कार्यालय का उद्घाटन : बुधवार को भाजपा ने चुनावी अभियान को गति देते हुए जमशेदपुर अंतर्गत बिरसानगर, कदमा व गोविंदपुर मंडलों के चुनावी कार्यालय का विधिवत रूप से उद्घाटन किया । उद्घाटन समारोह में सांसद सह प्रत्याशी विद्युत वरण महतो, जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार के संग वरिष्ठ भाजपाजन मौजूद रहे। उद्घाटन के पश्चात कार्यकर्ताओं के संग चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई व आगामी कार्यक्रम के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। भाजपाइयों ने चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर प्रचंड जीत का दम दिखाया। मौके पर उपस्थित विद्युत महतो ने कहा कि के कार्यकर्ताओं के जोश व जुनून बयां कर रहा है कि हवा का रुख किस ओर है। कहा कि भाजपा कार्यकर्ता सभी बूथों पर वीजयी कमल खिलाने के लिए तत्पर हैं। इस दौरान सभी मंडलों के अध्यक्ष समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भवदीय,
Comments are closed.