जमशेदपुर – उषा मार्टिन हुआ टाटा स्पांज आयरन लिमिटेड

446
AD POST

जमशेदपुर। शहर के टाटा स्टील कंपनी ने उषा मार्टिन का टेकओवर कर लिया है और अब उसका नाम टाटा स्पांज आयरन लिमिटेड कर दिया गया है। इसके तहत तीन साल के लिए अधिकारियों का पदस्थापन किया गया है। पूरी टीम को आठ अप्रैल से ही अपना-अपना काम संभाल लेने को कहा गया है। टाटा स्टील के वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी ने यह बदलाव किया है। तकनीकी तौर पर दक्ष और प्रबंधकीय क्षमता वाले लोगों को वहां तैनात किया गया है। इसके तहत वीपी स्तर पर कई अधिकारियों का पदस्थापन किया गया है।

AD POST

रांची के चीफ रेजिडेंट एक्जीक्यूटिव शैलेश वर्मा को आइएल 2 स्तर पर बनाते हुए वीपी कारपोरेट सर्विसेज जमशेदपुर बनाया गया है। इसी तरह चीफ प्रोजेक्ट एसडीआइ किशोर तार को वीपी इंजीनियरिंग व प्रोजेक्ट बनाया गया है।सीएसएम ऑटोमोटिव व स्पेशल प्रोजेक्ट वेस्ट एनपी वेंकटेशन को वीपी स्टील मार्केटिंग व सेल्स कोलकाता में पदस्थापित किया गया है।

चीफ सप्लाइ चेन व इपीए मैनेजमेंट अभिजीत अविनाश नानोती को प्रेसिडेंट टीक्यूएम एंड एसबी बनाया गया है। हेड एचअआरएम एमिनीटीज अजय कुमार सिंह को वीपी एचआरएम के पद पर तैनात किया गया है। हेड कैपिटल प्लानिंग व फाइनांस राजीव कुमार चौधरी को इडी सह सीएफओ बनाया गया है। हेड प्रोक्योरमेंट एफएएमडी अखिलेश कुमार को ग्रुप डायरेक्टर स्ट्रैटेजिक प्रोक्योरमेंट बनाया गया है। विश्वनाथ सिंह सरदार को सीनियर मैनेजर माइनिंग लीज झारखंड के बजाय उनको वीपी रॉ मैटेरियल बनाया गया है। अभय कुमार सिंह को सीनियर मैनेजर सिक्यूरिटी के पद टाटा स्टील से हटाकर टाटा स्पांज आयरन लिमिटेड में चीफ सिक्यूरिटी ब्रांड प्रोटेक्शन बनाया गया है। टाटा स्पांज आयरन लिमिटेड के एमडी संजय कुमार पटनायक है, जो अपने पद पर बने रहेंगे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More