जमशेदपुर।भारत निर्वाचन आयोग ने भारतीय रेल के सहयोग से ट्रेनों में वोटर अवेयरनेस मैसेज के माध्यम से अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में दिनांक 8-4-2019 को हावड़ा से चली हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस जब दिनांक 9-4-2019 प्रात: 3:50 मिनट पर टाटानगर जंक्शन पहुंची तो इस दौरान पूरे जिला प्रशासन की टीम जिला निर्वाचन पदाधिकारी के नेतृत्व में ट्रेन के स्वागत में टाटानगर जंक्शन पर उपस्थित रहीI इस दौरान मानव श्रृंखला बनाकर ट्रेन यात्रियों को आसन्न निर्वाचन 2019 में ज्यादा से ज्यादा संख्या में मताधिकार के प्रयोग हेतु जागरूक किया गया तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों से मतदान हेतु अपील की गईI मतदाता जागरूकता ट्रेन के टाटानगर जंक्शन पर 5 मिनट के स्टॉपेज के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को गंतव्य स्थान की ओर रवाना कियाI मतदाता जागरूकता ट्रेन झारखंड के दो स्टेशन टाटानगर और चक्रधरपुर से होकर गुजरीI
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, एसडीओ-धालभूम, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थेI
लोकतंत्र का यह आधार, वोट न कोई हो बेकार
बूढ़े हों या जवान, सभी करें मतदान
Comments are closed.