जमशेदपुर।
जिले के परसुडीह पुलिस ने इनोवा कार से ले जारे अवैध नकली शऱाब के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया है।ये गिरफ्तार बीती रात चैंकिंग के दौरान की गई है। पुलिस ने गिऱफ्तार लोगो से पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर परसुडीह के रहने वाले राजेश प्रसाद नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
इस सबंध में सिटी एस पी प्रभात कुमार ने बताया कि आचार संहिता को देखते हुए शहर के प्रत्येक चौक –चौराहो को लेकर चैंकिग अभियान चलाया जा रहा है।उसी के तहत परसूडीह थाना क्षेत्र के जसकनडीह में चैकिग अभियान चल रही थी। पुलिस चैकिग को देखते हुए पुलिस को देख इनोवा कार भागने लगा।पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इनोवा कार को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुछताछ के बाद कार की जॉच की गई तो उसमे अंगेजी शराब के 53 पेटी पाई गई।यह शराब हरियाणा से लाया गया। उसके बाद कार मे चालक सहित दो लोगो को गिरफ्तार किया गया । उससे पुछताछ के आधार पर पकड़े गए अभियुक्तो ने बताया यह शऱाब परसूडीह के राजेश प्रसाद को सप्लाई करना था। उसके बाद छापामारी कर राजेश प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है। सिटी ने बताया कि इस कार्य का मुख्य सरगना बर्मामईस थाना क्षेत्र का रहने वाला मुन्ना नामक व्यक्ति है ।जो बाहर से शराब लाकर शहर में विभिन्न स्थानो में यह शराब को लक्जरी कारो के माध्यम से पहुंचाता है।उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।
Comments are closed.