जमशेदपुर।आसन्न लोकसभा निर्वाचन 2019 में मतदाताओं की वृहत्तर सहभागिता सुनिश्चित कराने हेतु 26 अप्रैल 2019 को जिला प्रशासन, पूर्वी सिंहभूम ने 50 कि.मी लम्बी मानव श्रृंखला आयोजित करने का निर्णय लिया हैI इस संदर्भ में आज SVEEP के नोडल पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम चंदन कुमार की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ उनके कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुईI इस बैठक में सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से इस मानव श्रृंखला में शामिल होने की बात कही गई तथा उनसे अपील की गई कि वे अपने कार्यकर्ताओं को भी इसमें शामिल करें लेकिन ये सुनिश्चित करें की किसी भी हाल में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना होI इस मानव श्रृंखला कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक, एनजीओ समेत अन्य संगठनों को भी शामिल करने का लक्ष्य रखा गया हैI SVEEP कार्यक्रम के तहत आयोजित हो रहे मानव श्रृंखला कार्यक्रम में प्रत्येक घर से लोगों की सहभागिता सुनिश्चित कराने हेतु जिला प्रशासन कटिबद्ध है ताकि जन-जन तक मतदाता जागरूकता अभियान को पहुंचाया जा सकेI जिला स्तर से लेकर प्रखंड और पंचायत स्तर तक जिला प्रशासन कई माध्यमों से मतदान के प्रति जन जागरूकता फैलाने हेतु प्रतिदिन कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा हैI इसी क्रम में 26 अप्रैल को मानव श्रृंखला का आयोजन किया जाना है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर एक सुदृढ़ राष्ट्र के निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जा सकेI इस अवसर पर बीजेपी, राजद, झामुमो, कांग्रेस, बीएसपी, आजसू के प्रतिनिधि उपस्थित हुएI
