डीईओ से मिला प्रतिनिधिमंडल, कैंप में होगा नए वेतनमान का निर्धारण
जमशेदपुर: जिला के अल्पसंख्यक उच्च विद्यालयों के के शिक्षक कर्मियों के फरवरी महीने के वेतन लैप्स होते ही जिला शिक्षा विभाग रेस हो गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार ने फरवरी माह की राशि के आवंटन को विभागीय निदेशक को पत्र लिखा है. जिला के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों के वेतनमान का पूरा विवरण रांची निदेशालय भेजा जा रहा है और गुरुवार को होने वाली विभागीय बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी इस तथ्य को भी आला अधिकारियों के समक्ष रखेंगे.
विभागीय निर्णय की जानकारी भी अल्पसंख्यक शिक्षक संघ के पद धारियों को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दे दी है. मंगलवार को जिला सचिव प्रभात कुमार सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार जिला उपाध्यक्ष रिजवान अहमद सह सचिव प्रणव कुमार घोष प्रवक्ता कुलविंदर सिंह व अन्य शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिला और शिक्षकों की भावनाओं को रखा.
शिक्षकों की आशंकाओं का निराकरण करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आश्वस्त किया कि फरवरी माह के वेतन बकाया नहीं होने दिया जाएगा.
आवंटन प्राप्त होते ही शिक्षकों को फरवरी माह का वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा. वेतन राशि लैप्स होने पर उन्होंने अफसोस भी जताया. परंतु आश्वस्त किया कि वह फरवरी की राशि वापस लाने के लिए हर संभव कोशिश अपने स्तर से करेंगे.
वहीं उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि सातवें वेतनमान का निर्धारण कैंप लगाकर किया जाएगा . मैट्रिक परीक्षा के मूल्यांकन कार्य समाप्त होते ही कैंप की तिथि तय कर देंगे . उन्होंने विद्यालयों से इस संबंध में कागजात अद्यतन करने का भी निर्देश दिया तथा आश्वस्त किया कि वे इस आशय का एक कार्यालय आदेश भी निर्गत कर देंगे.
इधर शिक्षक संघ के नेता गण विभिन्न मूल्यांकन केंद्र में गए और शिक्षकों को अपने दायित्व का निर्वहन करने का आग्रह किया और उन्हें भरोसा दिया कि आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र पूरी कराने के लिए राज्य स्तर कमेटी भी अपने स्तर से प्रयास करेगी.
