जमशेदपुर।
आज परसुडीह में कोलकाता बिरियानी हाउस का उद्घाटन करते हुए साईं मानवसेवा ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष और झामुमो नेता फजल खान ने कहा कि परसुडीह और आसपास के क्षेत्र में बिरयानी खाने के शौकीन लोगों को अब साक्ची और बिष्टुपुर जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि कोलकाता बिरियानी हाउस बहुत जल्द यहां के लोगों की डिमांड बनने वाला है.उन्होंने बताया कि बहुत कम कीमत पर कोलकाता बिरियानी हाउस में बिरयानी और नॉनवेज आइटम उपलब्ध होंगे साथ ही इस दुकान का स्विग्गी और जोमेटो से भी टाइप है जो होम डिलीवरी की सर्विस देते हैं.उद्घाटन के अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
