जमशेदपुर: सिविल कोर्ट में शनिवार को आयोजित लोक अदालत में 78 मामलों का निष्पादन किया है जिसमें घाटशिला अनुमंडल न्यायालय में निष्पादित 30 मामले भी शामिल है। इन वादों के निष्पादन से समझौता के तहत 4 लाख, 2 हजार 760 की प्राप्ति हुई। वादों का निष्पादन के लिए न्यायिक एवं गैर न्यायिक सदस्यों की 9 बेंचे बनाई गई थी। जिसमें बिजली एवं पानी का बकाया बिल से जुड़े 32 मामले एवं धारा 107, 144 एवं 145 से जुड़े 12 मामले शामिल है।
