रवि कुमार झा,सरायकेला-खरसांवा,11 मई
सरायकेला पुलिस ने सीनी रेलवे स्टेशन से दो महिलाओ को लङकी बेचने के आरोप मे गिरफ्फतार किया है। पकङाई महिला प्रिंयका मुण्डा और जया बोदरा चक्रध्धरपुर की रहनेवाली है।इस संबध में सरायकेला –खरसांवा जिला के एस पी मदन मोहन ने बताया कि सीनी के महादेवपुर के रहनेवाली मंजु हेम्ब्रम ने बताया कि उसके रिश्ते की बहन सरस्वती हेम्ब्रम और बसन्ती हेम्ब्रम को चक्रध्धरपुर के रहनेवाली प्रियंका मुण्डा और जया बोदरा सहीत अन्य लोगो ने मिलकर दिल्ली मे जा कर बेच दिया ।दो दिन पुर्व सरस्वती हेम्ब्रम से फोन पर मजु हेम्ब्रम से बाचचीत की तब उसे पता चला कि सरस्वाती हेम्ब्रम को बेच दिया गया ।उसके बाद गांव वालो की मदद से दोनो महिलओ को प्रलोभन देकर सिनी बुलाया गया गाँव वालो के प्रलोभन पर दोनो महिला सीनी पहुँची स्टेशन पहुँचते ही ग्रामीणो ने दोनो महिलाओ को पकङा और जमकर पीटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया ।इस मामले मे मंजु हेम्ब्रम के बयान पर सरायकेला थाना मे पाँच के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ।इस मामले मे प्रियंका मुण्डा और जया बोदरा के अलावे विजय मुण्डा ,चंपाई मुण्डा और दिल्ली के साकेत रहनेवाले फिजीक्स के प्रोफेसर विनोद कुमार धवन को आरोपी बनाया गया ।एसपी ने कहा कि इस मामले में पुलिस की एक टीम जल्द ही दिल्ली जाएगी और सरस्वती हेम्ब्रम को छोङाकर झारखंड लायेगी और दुसरे आरोपी प्रोफेसर को पकङकर सरायकेला लाएगी ।और दुसरी लङकी की खोजबीन की जाएगी।

