जमशेदपुर प्रखंड के बड़ाबांकी एवं बेको पंचायत में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, पूर्वी सिंहभूम की सहायता से जनजागरूकता कार्यक्रम के तीसरे चरण की आज से शुरुआत की गई। जन-जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं की सहभागिता अत्यधिक रही। कार्यक्रम के शुरूआत में पुलवामा के शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया तत्पश्चात ग्रामीणों को मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र की कार्यप्रणाली और शिकायत दर्ज करने के विभिन्न माध्यमों के साथ टॉल-फ्री नम्बर 181 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। ग्रामीणों को बताया गया कि 181 का उपयोग केवल शिकायत करने के लिए नहीं बल्कि विभिन्न योजनाओं की जानकारी एवं तत्काल सहायता प्राप्त करने के लिए भी किया जा सकता है। प्रत्येक मंगलवार को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव तथा महीने के अंतिम मंगलवार को स्वयं मुख्यमंत्री महोदय द्वारा शिकायतों की समीक्षा की जाती है। इस अवसर पर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी ग्रामीणों को बताया गया। आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, शादी सगुण योजना, फसल बीमा योजना, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना, इन्द्र धनुष योजना, डाकिया योजना, प्रधानमंत्री कृषि समान योजना, दुधारू पशु योजना, उद्धमी सखी मंडल योजना सहित 20 से अधिक योजनाओ की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। इसके बाद ग्रामीणों के बीच फीडबैक फॉर्म तथा स्कीम पंपलेट का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में, मुखिया, उपमुखिया, जनसेवक, पंचायत सचिव,, सहिया, जल सहिया सेविका सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
Comments are closed.