जमशेदपुर।
झारखण्ड अधिविध परिषद द्वारा आयोजित होने जा रहे वार्षिक माध्यमिक परीक्षा एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 को लेकर आज अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम की अध्यक्षता में एक बैठक हुई ।जिसमें परीक्षा के कदाचारमुक्त, भयमुक्त एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर दिशा-निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया… धालभूम उपखंड के तहत मैट्रिक परीक्षा के लिए कुल 48 केंद्र हैं, जिसमें से 10 केंद्र पोटका ब्लॉक में और 7 केंद्र पटमदा ब्लॉक में हैं। जमशेदपुर ब्लॉक में कुल 31 केंद्र हैं। इसके अलावा इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 20 परीक्षा केंद्र धालभूम अनुमंडल में हैं, जिनमें से 3 केंद्र पटमदा ब्लॉक में हैं और बाकी 17 केंद्र जमशेदपुर ब्लॉक में हैं। अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम के निर्देश पर दण्ड प्रक्रिया 1973 की धारा-144 के अन्तर्गत सभी परीक्षा केन्द्रों में दिनांक 20-02-2019 से दिनांक 09-03-2019 तक प्रांत: 6 बजे से संध्या 6:00 बजे परीक्षा केन्द्रों के 500 यार्ड की परीधि में निषेधाज्ञा जारी करने का निर्देश जारी किया गया.. इस बैठक में मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थेq“`
Comments are closed.