जमशेदपुर – लोकसभा चुनाव में 14 चेक नाका बनेगे पूर्वी सिहभूम जिला में

64
AD POST

जमशेदपुर।

AD POST

पूर्वी सिहभूम जिला में आनेवाले चुनाव में 14 चेक नाका बनाये जाएगे। जिसमे 8 चेक नाका ओड़िसा की ओर और 6 चेक नाका बंगाल की ओर बनाये जाएगे। उक्त बात की जानकारी जिले के एस एस पी अनूप बिरथरे ने अपने कार्यलय के सभागार में बंगाल और झारखंड पुलिस के सयुक्त बैठक के बाद दी। उन्होने कहा कि पूर्वी सिहभूम जिला में 140 किलोमीटर बोर्डर क्षेत्र आते है।जिसमे 80 किलोमीटर ओड़िसा और 60 किलोमीटर बंगाल में आते है। उन्होने कहा कि आज की बैठक मयूरभंज और पुरुलिया जिला के पुलिस पदाघिकारी के अलावे सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के कमांडेट मौजूद थे।उन्होने कहा कि आज की बैठक में लोकसभा चुनाव के दौरान दोनो राज्यो के पुलिस मिलकर अभियान चलाएगी। इसके अलावे कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए।उन्होने कहा कि दोनो राज्यो की वारंटियो की सूची को आदान प्रदान भी किया गया। यही नही नक्सल प्रभावित क्षेत्रो मे दोनो राज्यो की पुलिस सयुक्त रुप से नक्सलियो के खिलाफ सयुक्त रुप से अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है।

बैठक मे डी आई जी(ऑपरेशन) चाईबासा  सुरेश शर्मा,डीआईजी(ऑपरेशन) मेदनीपूर अनिल कुमार चतुर्वेदी,सीआरपीएफ 165 कमाडेंट वीके मोहरिल, सीआरपीएफ 196 बटालिय के कमाडेंट हरपाल सिंह. सीआरपीएफ 169 कमाडेंट बीएके चौरासिया. सीआरपीएफ 184 कमाडेंट आनन्द झा. सीआरपीएफ 193 कमाडेंट शिव कुमार उपाध्याय, 2आई/सी एस सी भारद्वाज, सीआरपीएफ 167 बटालियन 2 आई/सी(एडीएम) के एस के गंगोप्धाय. 207 कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेट  पी पी सिंह, झारग्राम डी एस पी -2 सुभ्रता मंडल पुरुलिया असिटेंट कमांडेटअभिजीत सिन्हापात्रा, , 2आई/सी ऑपरेशन 196 बटालियन दुर्गा राम,सरायकेला के एस पी चंदन सिह,जमशेदपुर के ग्रामीण एस पी सुभाष चन्द्रा जाट. झाड़ग्राम के ए एस पी ( ऑपरेशन) डॉ कुवंर भूषण सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More