बागुनहातु, बिरसानगर,आदित्यपुर सहित सात स्थानों पर जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
जमशेदपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के घटक तीन अंतर्गत किफायती आवास निर्माण के क्रियान्वयन की प्रक्रिया प्रगति पर है। जमशेदपुर के बिरसानगर, बागुनहातु के अलावा आदित्यपुर और सरायकेला में भी एक एक साइट पर किफायती आवासों के निर्माण को लेकर निविदा प्रकाशित की जा चुकी है। इसमें से सर्वाधिक आवास बिरसानगर में प्रस्तावित योजना में बनने हैं। बिरसानगर में लगभग 700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से कमजोर आर्थिक वर्ग के लाभुकों के लिए 9592 फ्लैट के निर्माण का कार्य जल्द शुरू होगा। उक्त जानकारी बिष्टुपुर के एक स्लम में आयोजित नागरिक जागरूकता कैंप में नगर विकास विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार ने दी।
पहले आओ , पहले पाओ
संजय कुमार ने कैंप में लोगों को बताया कि फ़िलहाल विभाग की योजना है कि प्रस्तावित किफायती आवासों का आबंटन “पहले आओ, पहले पाओ” की तर्ज पर हो। किन्तु यदि किसी साइट पर आवेदकों की संख्या फ्लैटों की संख्या से अधिक हो जाएगी तो लॉटरी पद्यति भी अपनाई जा सकती है। इसलिए तीन लाख तक वार्षिक आय वाले पात्र एवं इच्छुक लाभुक ससमय सम्बंधित निकाय में संपर्क करें।
निकायों को मेगा कैंप आयोजित करने का निदेश
सहायक निदेशक ने जमशेदपुर अक्षेस और आदित्यपुर नगर निगम सहित अन्य ऐसे निकायों जहाँ किफायती आवास निर्माण के लिए निविदा प्रकाशित हो चुकी है, को प्रधान मंत्री आवास योजना से सम्बंधित मेगा कैंप आयोजित करने को कहा। उपरोक्त मेगा कैंप में बैंकर्स, जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन के वरीय अधिकारीयों, लाभुक समूहों सहित अन्य सभी हितग्राहियों को आमंत्रित करने को कहा।
आदित्यपुर और बागुनहातु में जी प्लस 3 , बिरसा नगर में जी प्लस 8
बताया कि उपरोक्त बहुमंजिला आवासीय योजनाओं में भूतल वरिष्ठ नागरिकों, विकलांगों, एकल महिलाओं आदि वरीयता प्राप्त वर्गों के लिए आरक्षित रहेगा।
लाभुक को देना होगा साढ़े चार से साढ़े पांच लाख
बताया कि उक्त आवासों की लागत में केंद्र और राज्य सरकार का संयुक्त सहयोग ढाई लाख रुपये रहेगा , शेष लागत मूल्य लाभुक को वहन करना होगा।
Comments are closed.