# हम सभी को ताक़त दे माँ – काले
जमशेदपुर। बसंत पंचमी के आगमन पर श्री श्री सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर अमरप्रीत सिंह काले ने दर्जनों पूजा पंडाल का उद्घाटन किया । एवं अपने संबोधन में विशेष कर युवाओं से अपील किया कि पूजा कार्यक्रम में अश्लील गाने ना बजे और अपने घर मे विराजे माता पिता की पहले पूजा करे तब जा कर आपकी पूजा सफल होगी । एवं जमशेदपुर समेत पूरे झारखंड की उज्वल भविस्य की कामना की ।
ट्यूब कॉलोनी के2 बॉयज क्लब ,न्यू एकता बॉयज क्लब सिदगोड़ा, गाँधी क्लब सिदगोड़ा,बगान संघ सिदगोड़ा, बिना रोड बॉयज क्लब बर्मामाइंस, BSF बॉयज क्लब सेक्युरिटी फ्लैट बर्मामाइंस ,गांधी बस्ती बॉयज क्लब ,तरुण संघ टेल्को, आज़ाद क्लब बर्मामाइंस। समेत कई पूजा पंडाल का उद्घाटन किया ।
कार्यक्रम में स्थानीय कमिटी सदयशो के रूप में राज क्लब से सखी बाग रूपेश झा।, के2 बॉयज क्लब से चंद्र शेखर जी,निक्कू सिंह, शिवा, राजा सिंह, ।न्यू एकता बॉयज क्लब से विवेक कामत,सनी कुमार, अविनाश शर्मा, मोनू, रंजीत, पूरण ,धनेश,।गांधी क्लब से संजीव श्रीवास्तव, अमिताब सिंह आशिष मुखी,अभिषेक सिंह, बाबू तिवारी,। BSF बॉयज क्लब से रंजीत रॉउत,अनिकेत सिंह, करण मुर्मू, लछु, बबलू,।फ़्रेंड्स बॉयज क्लब से हिमांशु सिंह,रोहित तिवारी, सौरव, राजीव सिंह,। ग़ांधी बस्ती बॉयज क्लब से पवन नाग ,राकेश जी ,मोइन । तरुण संघ से रोहित सिंह ,मनीष कुमार, रंजीत पांडेय ,धीरज।बगान संघ से विजय खां ।आज़ाद क्लब से नागेंद्र सिंह राजकुमार सिंह, अशोक राय,राजेन्द्र। समेत कई गणमान्य लोग की उपस्थिति में कार्यक्रम किया गया ।
Comments are closed.