जमशेदपुर- ● भाजपा समेत कांग्रेस, जेवीएम और सामाजिक संगठनों ने अंकित आनंद से मिलकर बढ़ाया मनोबल

67
जमशेदपुर।
टेल्को के शिक्षा प्रसार केंद्र में शांतिपूर्वक सत्याग्रह कर रहे भाजपा के जिला प्रवक्ता अंकित आनंद पर टाटा मोटर्स के सुरक्षा अधिकारियों और गुंडा पार्टी द्वारा जानलेवा हमले में घायल अंकित आनंद को देखने भाजपा के अलावे विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के लोग मंगलवार को एमजीएम अस्पताल पहुँचें। सोमवार को टाटा मोटर्स के पचास से अधिक सुरक्षा अधिकारियों और गुंडा पार्टी के लोगों द्वारा लात-घूसों की पिटाई में घायल अंकित अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थें। मंगलवार सुबह से तबियत में थोड़ी सुधार महसूस हुई लेकिन कंपनी के लोगों द्वारा दुबारा हमला और हत्या होने के भय से भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने अस्पताल में रुकना उचित नहीं समझा। उन्होंने डॉक्टरों से छुट्टी देने की आग्रह करते हुए कहा कि वे अपने घर से ही उपचार करवाएंगे लेकिन सुरक्षा कारणों से अब सार्वजनिक स्थानों पर सरेआम नहीं रुकेंगे। इस आशय की जानकारी देते हुए अंकित आनंद ने बताया कि हमले और जान-माल की क्षति की आशंका जताते हुए विगत 26 जनवरी को जिले के एसएसपी को पत्र लिखकर सुरक्षा की माँग की गयी थी। बावजूद इसके वार्ता के बहाने बुलाकर टाटा मोटर्स से जुड़े अधिकारियों ने सोमवार 4 फ़रवरी को मारपीट किया। जबकि टेल्को के स्कूलों में व्याप्त आर्थिक भ्रष्टाचार रोकने को लेकर भाजपा नेता द्वारा सत्याग्रह कर शांतिपूर्वक धरना दिया जा रहा था। अंकित आनंद ने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में गुंडई कर टाटा मोटर्स ने कातिलाना हमला किया है। आशंका जताया कि वे शिक्षा सत्याग्रह आंदोलन कुचलने के लिए दुबारा से ऐसे हमले करवा सकते हैं। अंकित आनंद ने कहा कि वे भयभीत हैं और दुबारा पुलिस-प्रशासन से अपनी सुरक्षा को लेकर सहानुभूति पूर्वक विचार करने की माँग करते हैं।
● भाजपा समेत कांग्रेस, जेवीएम और सामाजिक संगठनों ने अंकित आनंद से मिलकर बढ़ाया मनोबल
शिक्षा सत्याग्रह अभियान के तहत टाटा मोटर्स कंपनी के गुंडों द्वारा हमले में घायल भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद से मिलने मंगलवार को भी काफ़ी संख्या में लोग पहुँचें। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के अलावे कांग्रेस, जेवीएम और अन्य सामाजिक संगठनों ने भी अंकित से मिलकर स्वास्थ्य लाभ की कामना की और घटने की निंदा की। सभी दलों के नेताओं ने इस घटने को निंदनीय बताते हुए कहा कि कंपनी प्रबन्धन और शिक्षा माफियाओं की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। सभी ने अंकित आनंद पर हुए हमले में संलिप्त लोगों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। मंगलवार को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश शुक्ला ने घायल अंकित आनंद से मुलाकात कर घटने ओर चिंता व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जल्द दोषियों पर क़ानूनी कार्यवाई होनी चाहिए। भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भरत सिंह ने भी मुलाकात किया और हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। सुबह कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय खां ने भी मुलाकात कर घटने ओर दुख जताया। उन्होंने कहा कि सामाजिक विषयों और लोकहित के आंदोलन का दमन अनुचित है। झारखंड विकास मोर्चा के जिलाध्यक्ष बबुआ सिंह ने भी मुलाकात कर मनोबल बढ़ाया। कहा कि निज़ी स्कूलों के आशय के इस अभियान वे और उनकी पार्टी हर स्तर पर मदद करेगी। इसके अलावे भाजपा की महिला मोर्चा अध्यक्ष नीरू सिंह की अगुआई में महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने भी मुलाकात किया और शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More