जमशेदपुर । हो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग पर 19 साल बाद आदिवासी हो समाज के द्वारा आज चार राज्यों में रेल चक्का जाम का असर टाटा हावड़ा लाइन पर देखने को मिला आज सुबह बंद समर्थकों ने सल काजुड़ी स्टेशन के पास टाटा से हावड़ा जा रही स्टील एक्सप्रेस और पुरी से नई दिल्ली जा रही पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को रुका बंद समर्थकों ने सुबह 6:15 से सुबह 7:40 तक पटरी पर जमे रहे इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ इनके द्वारा नारेबाजी भी की गई वहीं साल का जोड़ी के पास जाम होने के कारण खड़कपुर से टाटा आने वाली और टाटा से खड़कपुर की ओर जाने वाली कई एक्सप्रेस गाड़ियां प्रभावित हुई जानकारी अनुसार खड़कपुर टाटा लोकल को भी इसके कारण लेट हुई उल्लेखनीय है कि हो भाषा की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग पर 19 साल बाद आदिवासी संगठनों ने आज चार राज्यों में रेल चक्का जाम की घोषणा की थी
Comments are closed.