जमशेदपुर।
डुमरिया प्रखण्ड परिसर में आज मंगलवार को जेएसएलपीएस के तत्वावधान में सखी संवाद कार्यक्रम संपन्न किया गया ।
कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मुरली यादव, एसएमआईबी के जिला पदाधिकारी डा.ईरफतार आलम,प्रखण्ड प्रमुख बासंती मुर्मू ,अनुप उपाध्याय, रंजन सिंह,पंचायत प्रतिनिधि हरकुलास तियु ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को शुरूआत किया गया।
बीडीओे ने कहा कि सरकार द्वारा यह कार्यक्रम हम आपकी आपसी संवाद कर महिलाओं के मण्डल के बीच क्या समस्या होती है ओर उसको कैसी निदान करना है यह वार्तालाप के माध्यम से समाधान निकालने के लिए ही कार्यक्रम आयोजित है ।इस दौरान यह भी कहा गया कि महिला मण्डलों को सरकार द्वारा उनको उत्थान के लिए छोटी छोटी लाॅन देकर आत्मनिर्भर बनाने की भी सकारात्मक प्रयास कर रही है सयंग सहायता समूह को सवावलंबन रोजगार से जुड़ने के लिए प्रशिक्षण एवं त्रृण देकर आय को बृद्धि करने का भी प्रयास किया जा रहा है। मुर्गी पालन, बकरी पालन, सूअर पालन आदि को पहुंचा कर लाभ दे रहे हैं।प्रशिक्षण के तौर पर सिलाई कटाई,कम्प्यूटर की भी चलाया जा रहा है ।
मौके पर भरत सिंह मानकी, नारायण सोरेन, कौशल कुमार ठाकुर, शिद्देशवर पासवान, हरकुलास तियु, रंजन सिंह, अनुप उपाध्याय, समेत महिला मण्डलों समूह मौजुद रहें।
Comments are closed.