जमशेदपुर – भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी में आयोजित होने वाला रक्तदान शिविर 80 यूनिट रक्तदान के साथ सम्पन्न हुआ
जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा रेड क्रॉस भवन, साकची में प्रत्येक माह की 8 तारीख को आयोजित होने वाला रक्तदान शिविर 80 यूनिट रक्तदान के साथ सम्पन्न हुआ। हाथी मार्का सरसो तेल की कम्पनी बी. पी. ऑयल मिल्स लिमिटेड सेल्स डिपो, जमशेदपुर के संयोजन में आयोजित हुए रक्तदान शिविर में रेड क्रॉस मानद सचिव विजय कुमार सिंह, बी. पी. ऑयल मिल्स लि. सेल्स डिपो जमशेदपुर के प्रभारी नवीन कुमार, वीरेन्द्र कुमार, रमेश जोशी, समाजसेवी राकेश मिश्र, प्रभुनाथ सिंह, रेड क्रॉस के वाईस पेट्रन डी के घोष, दीपक मित्रा ने उपस्थित होकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर एल एंड टी की ओर से राजेश कुमार ने सभी रक्तदाताओं को उपहार भेंट किया। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में जमशेदपुर ब्लड बैंक की टीम ने रेड क्रॉस सोसाईटी को सहयोग प्रदान किया। रेड क्रॉस के 136वें सेफ्टी फर्स्ट एड डिजास्टर मैनेजमेंट ट्रेनिंग बैच के अन्तर्गत आयोजित रक्तदान शिविर में प्रशिक्षणार्थियों ने भी रक्तदान कर पीड़ित मानवता की सेवा का संकल्प लिया। रेड क्रॉस सोसाईटी के रक्तदान शिविर के साथ इस शनिवार 12 जनवरी से एक नेत्र ज्योति यत्र का संयोजन भी बी.पी.ऑयल मिल्स द्वारा बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में रेड क्रॉस के सहयोग से आयोजित किया जायेगा।
Comments are closed.