जमशेदपुर।
गाम जरैलिया समुह मिलन समारोह धातकीडीह सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया।इस समारोह में अतिथि के रूप में आसनसोल से गाम जरैलिया समुह के संरक्षक कुमार चन्द्र झा , प्रशासक राँची प्रेम चन्द्र झा शामिल थे ।इस मिलन समारोह में गाम जरैलिया के सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे और वक्तताओं ने अपने संबोधन में गाम जरैलिया के द्वारा जो भी समाजिक कल्याण के लिए कार्य किए गए ।उसकी जानकारी लोगों के बीच जानकारी स्वरूप दिया गया ।यह संस्था गांव के विकास के लिए किया कि इसकी जानकारी लोगों के बीच में शेयर किया गया। और समाज के हित और गाम के विकास के लिए किया योजना है उसकी पुर्ण जानकारी दी गयीं इस समारोह में गाम जरैलिया समुह के द्वारा समाजिक सरोकार को लेकर शहर के कुछ वरिष्ठ नागरिक कृष्ण कान्त झा , शीला कान्त झा ,सत्यनारायण मेहता को सम्मानित किया गया । गाम जरैलिया समुह के संरक्षक कुमार चन्द्र झा ,प्रशासक प्रेम चन्द्र झा और गाम जरैलिया समुह मिलन समारोह के संयोजक कमल कान्त झा को भी पाग और चादर ओढा के सम्मानित किया गया इस मिलन समारोह में मंच संचालन अनिल कुमार मिश्र पारस कलकत्ता ने किया । स्वागतभाषण प्रमोद कुमार झा ने और धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक कमल कान्त झा ने किया। इस मिलन समारोह को सफल बनाने में राघव मिश्र ,शंकर झा धनबाद, नवल झा रांची जय प्रकाश झा नव कान्त झा और गाम जरैलिया समुह के सदस्यों का योगदान रहा।
Comments are closed.