जमशेदपुर – शाकंभरी माता का चतुर्थ वार्षिक महोत्सव 13 जनवरी को 

330
AD POST
जमशेदपुर। श्री शाकंभरी माता का चतुर्थ वार्षिक महोत्सव सह मंगलपाठ का भव्य आयोजन 13 जनवरी 2019 रविवार को बिष्टुपुर राजस्थान भवन में श्री शाकंभरी माता परिवार टाटानगर द्धारा होगा। एक दिवसीय इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने हेतु संस्था की महिलाओं के बीच जिम्मेदारी बांटने को लेकर शुक्रवार को जुबलीपार्क मंे श्री शाकंभरी माता परिवार टाटानगर की एक बैठक संस्था की अध्यक्ष नीतू हरनाथका की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में नीतू हरनाथका ने बताया कि पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर पिछले 10 दिनों से मंगलपाठ का कूपन का वितरण हो रहा हैं। मंगलपाठ का कूपन प्राप्त करने के लिए साकची में 7909070044, जुगसलाई में 8709225798, गोलमुरी में 9110067219, कदमा में 7209120611 एवं आदित्यपुर में 9835539533 पर संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता हैं। इस धार्मिक अनुष्ठान में शहर के भजन गायक मनोज शर्मा मोनू समेत कोलकाता के कलाकार पंकज जोशी भजनों की प्रस्तुति देने के लिए आयेंगें। आज की बैठक में संस्था से जुड़ी लगभग सभी महिलाएं उपस्थित थी। मालूम हो कि शहर के अलावा कोल्हान प्रमंडल समेत रांची, धनबाद, बोकारो, पश्चिम बंगाल और ओड़िसा से भी माता के भक्तगण इस धार्मिक महोत्सव में शामिल होने के लिए आते हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More