● घर-घर जाकर लाभुकों से लिया गया फ़ीडबैक, शौचालय और सोलर लाइट घोटाला उज़ागर
● शौचालय की राशि ग़बन करने वालों पर दर्ज़ होगी एफआईआर : बीडीओ
● घोटालों से सरकार की साख ख़राब करने का दुस्साहस, आरोपियों की हो गिरफ़्तारी : अंकित
● जनसंवाद में प्रखंड कार्यालय ने दी थी गलत जानकारी, उपायुक्त के निर्देश पर हुई जाँच : रविशंकर
जमशेदपुर।
पश्चिमी घोड़ाबांधा पंचायत में सोलर-एलईडी लाईट और शौचालय निर्माण में भारी घोटाले और वित्तीय ग़बन के मामले में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्थलीय जाँच की। मुख्यमंत्री जनसंवाद और उपायुक्त के निर्देश पर बीडीओ ने पश्चिमी घोड़ाबांधा पंचायत का दौरा किया। इस दौरान क़रीब तीन घँटे तक बीडीओ मलय कुमार ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और विभागीय अधिकारियों संग दौरा कर पंचायत के हर गली का निरीक्षण कर सोलर और एलईडी लाइटों की स्थिति देखी। कई जगहों पर लाइटें ख़राब और देखरेख के अभाव में बेकार पाई गयी। इस दौरान स्थानीय लोगों के बयान और शिकायतें भी कलमबद्ध की गयी। बीडीओ ने पंचायत में शौचालय निर्माण में घोटाले मामले की भी जाँच की। उन्होंने लाभुकों के घर पहुंचकर शौचालय का निरीक्षण किया। इस दौरान फर्जीवाड़े और ग़बन की शिकायतें सही पाई गयी। मौके पर कई जगह दो वर्षों से शौचलय के गड्ढें पाएं गए वहीं कई लाभुकों को दो वर्षों में केवल एक ही क़िस्त भुगतान हुई है। पंचायत के उप-मुखिया रविशंकर पांडेय में सर्वप्रथम उक्त घोटालों की शिकायतें वरीय अधिकारियों से की थी। बाद में भारतीय जनता पार्टी की ओर से इस मामले को ज़ोरदार तरीक़े से उठाते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की माँग की गयी।
इससे पूर्व गुरुवार को क़रीब ग्यारह बजे बीडीओ मलय कुमार पश्चिमी घोड़ाबांधा पंचायत पहुँचें। उन्हें वहाँ पंचायत प्रतिनिधियों के घोटालों और मनमाने रवैये से त्रस्त ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना था कि प्रखंड कार्यालय द्वारा घोटाला करने वाले मुखिया और जल सहिया को बचाया जा रहा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा निष्पक्ष जाँच का भरोसा देने पर स्थिति नियंत्रण हुई।
● जनसंवाद और उपायुक्त के निर्देश पर हुई जाँच
पश्चिमी घोड़ाबांधा पंचायत में हुई व्यापक घोटाले के मामले में हाल ही में प्रखंड कार्यालय द्वारा जनसंवाद में रिपोर्ट समर्पित करते हुए किसी प्रकार के घोटाले की बात को नकार दिया गया था। बाद में शिकायतकर्ता रविशंकर पांडेय द्वारा सीएम जनसंवाद केंद्र में किये गए अपील तथा भाजपा की माँग पर उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर बीडीओ मलय कुमार ने दौरा कर स्थलीय जाँच किया। उन्होंने क़रीब तीन घँटों तक पंचायत के लोगों से पूछताछ कर बयान कलमबद्ध किया। जनसंवाद के पोर्टल पर सोलर लाइट और एलईडी लाइट को ठीक बताया गया था, लेकिन मौके पर जब स्थलीय जाँच की गयी तो आधे से अधिक लाइटें ख़राब मिलें और शौचालय निर्माण में भी फर्ज़ीवाड़े की शिकायत सही पाई गयी। बीडीओ ने कहा कि दोषी पंचायत प्रतिनिधियों पर क़ानून संवत कार्यवाई होगी और रुपये का ग़बन करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज़ होगी।
● जाँच के दौरान शौचालय निर्माण में भारी अनियमितता पाई गई ।
बीडीओ मलय कुमार जब जाँच को पहुँचें । इस दौरान शौचालय निर्माण में भारी अनियमितता सामने आई। ज्यादातर स्थानों में आज दो साल बाद भी शौचालय के स्थान पर गड्ढे ही दिखाई पड़े । वही जांच के दौरान आरोपी जल सहिया पूनम सिन्हा नदारद रहीं। वरीय अधिकारियों के बुलावे के बावजूद भी वे मौके पर नहीं पहुँचीं। जाँच पूर्ण होने के बाद जल सहिया के पति दीपक सिन्हा मौके पर पहुँचें जिन्हें लाभुकों का विरोध झेलना पड़ा। बीडीओ ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के निमित्त जल्द ही ग्रामीणों संग आम बैठक आयोजित की जाएगी।
● घोटाले के दोषियों की गिरफ्तारी की माँग
जाँच के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहें। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने कहा कि पंचायती क्षेत्रों में ऐसे फर्ज़ीवाड़े और घोटालों के माध्यम से जनता के विकास को बाधित कर सरकार की फ़ज़ीहत की जा रही है। ऐसा दुःसाहस करने वाले मुखिया और पंचायत प्रतिनिधियों पर तत्काल एफआईआर दर्ज़ कर जेल भेजा जाना चाहिए। शिकायतकर्ता सह उप-मुखिया रविशंकर पांडेय ने कहा कि पहले प्रखंड कार्यालय द्वारा इस मामले की लीपापोती की तैयारी थी। मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में आरोपियों को बचाने के लिए झूठे रिपोर्ट समर्पित कर दिए गए थे। बाद में भाजपा के विरोध और उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर पुनः स्थलीय जाँच कराई जा रही है। उन्होंने डीसी अमित कुमार पर भरोसा जताते हुए कहा कि उनके रहते दोषियों का बचना नामुमकिन है। भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चाध्यक्ष विमल बैठा ने भी प्रखंड विकास पदाधिकारी से वार्ता कर दोषियों की गिरफ्तारी की माँग की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अंत्योदय को कटिबद्ध है। सरकार के विकास को बाधित करने वालों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। निरीक्षण के दौरान बीडीओ मलय कुमार, भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद, उप मुखिया रविशंकर पांडेय, स्थानीय पंचायत समिति सदस्य संजय मणि त्रिपाठी, आजसू नेता मनोज गुप्ता, कमल क्लब के अध्यक्ष पंकज मिश्रा समेत काफ़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।
Comments are closed.