जमशेदपुर।
भारतीय जनता पार्टी के बागबेड़ा मंडल द्वारा क्षेत्र की जनसमस्याओं और सड़क निर्माण के आग्रह पर कवायद तेज़ हो रही है। बुधवार को जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो एवं पोटका की विधायक मेनका सरदार की अनुशंसा पर सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार एवं बागबेड़ा मंडल अध्यक्ष संजय सिंह ने पथ निर्माण विभाग के अभियंता चन्द्रशेखर गुप्ता एवं कनीय अभियंता जितेंद्र कुमार मिश्रा के संग क्षेत्र का दौरा कर सड़क निर्माण योजनाओं के निमित्त भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने जुगसलाई के संत जॉन स्कूल जुगसलाई से लेकर जय हिंद बालिका मध्य विद्यालय (बागबेड़ा) तक डेढ़ किलोमीटर सड़क निर्माण हेतु मापी किया। साथ ही साथ आश्वासन दिए हैं कि अतिशीघ्र इस सङक को बनबा दिया जाएगा ।इसके अतिरिक्त बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में लगभग 2.9 किलोमीटर सड़क के जीर्णोद्धार के लिए भी नापी पूरी की गयी। इस आशय की जानकारी देते हुए भाजपा के बागबेड़ा मण्डलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि क्षेत्र की जनसमस्याओं के समाधान की दिशा में स्थानीय विधायक एवं जमशेदपुर सांसद की ओर से प्राप्त निर्देश के आलोक में विभागीय अधिकारियों ने क्षेत्र का निरीक्षण पूर्ण किया। कहा कि शीघ्र ही जर्जर सड़कों से बागबेड़ा के लोगों को निज़ात मिलेगी।
Comments are closed.