जमशेदपुर।19 फरवरी
द आर्ट ऑफ लर्निग द्वारा आदित्यपुर के इच्छापुर गांव को गोद लेकर वहाँ के बच्चों एवं युवाओं के मानसिक और बौद्धिक विकास की जिम्मेदारी ली गई। ये फैसला आज आर्ट ऑफ लर्निग से जुड़े सदस्यों और इच्छापुर की वार्ड पार्षद शशि देवी एवं गांव की लड़कियों के साथ बैठक के बाद लिया गया। बैठक में आर्ट ऑफ लर्निग के संस्थापक पंकज कुमार ठाकुर के साथ सलाहकार समिति के सदस्य मिथलेश राय, राजीव रंजन, श्याम झा, अरविंद कुमार, संयोजिका स्वेता कुमारी और गांव की लड़कियों में पुजा महतो, ज्योति कुमारी, जोसना महतो, खुशबु कुमारी आदि मौजुद थीं।
इस फैसले के बाद इच्छापुर के बच्चों एंव युवाओं की मानसिक और बौद्धिक स्तर को बेहतर करना आर्ट ऑफ लर्निग की जिम्मेदारी हो गई है। इसके तहत गांव के हर छात्र छात्राओं के मानसिक और बौद्धिक स्तर की जाँच आर्ट ऑफ लर्निग के विशेष तरीके से करके उनके क्षमताओं को बेहतर किया जायेगा।तनावमुक्त पढ़ाई और जीवन के हर क्षेत्र में बेहतर करने को लेकर समय समय पर छात्रों को प्रशिक्षण और मार्गदर्शन किया जायेगा।
इन कामों के लिए गांव में रहने वाली कॉलेज की लड़कियों की मदद ली जाती है। इसके लिए उन्हें बहुत तरह की प्रशिक्षण भी दि जाती है। किसी छात्र छात्राओं की पढ़ाई आर्थिक कारणों से बीच में ना छुटे, सामाजिक कर्तव्यों के प्रति सभी जागरुक रहे, खेल कूद की सही व्यवस्था जैसे कई बातों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। साथ ही गांव में पुस्तकालय खोलकर सभी छात्र छात्राओं को सही दिशा में सकारात्मक कदम बढ़ाने को प्रेरित किया जायेगा।
Comments are closed.