जमशेदपुर।
लक्ष्मी नगर स्थित नया भवन और मध्य एवं उच्च विधालय में तनावमुक्त होकर परीक्षा कैसे दिया जाये और साल भर की पढ़ाई को अंतिम समय कैसे याद किया जाये को लेकर आर्ट ऑफ लर्निग की विशेष क्लास का आयोजन किया गया। इस क्लास को आर्ट ऑफ लर्निग के संस्थापक पंकज कुमार ठाकुर ने खुद लिया। क्लास में तनाव और याददाश्त से संबंधित अनेक बाते बताई गई जिसको लेकर बच्चों ने काफी उत्साह दिखाते हुए तनाव और याददाश्त से संबंधित कई प्रश्न भी पूछे।
कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लर्निग की सक्रिय सदस्य ऐतशाम ने क्लास से पहले बच्चों को आर्ट ऑफ लर्निग की शुरुआत से लेकर अभी तक के कार्यों के विषय में बताया।
आर्ट ऑफ लर्निग की संयोजिका स्वेता कुमारी ने इस क्लास को अन्य स्कूलों में कराने की बात करते हुए सभी का परिचय बच्चों एवं अन्य शिक्षकों से कराया। कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लर्निग के जमशेदपुर सलाहकार समिति के सदस्य मिथलेश राय, एस पी सिंह (प्रधानाध्यापक मध्य एवं उच्य विद्यालय), दीपक कुमार (शिक्षक सेंट्रल पब्लिक स्कूल) एवं अन्य सक्रिय सदस्य अंबिका, कंचन, निलोफर, अदिति, होमा प्रविन, प्रिति, पूजा, ज्योती, साहिल, विराट आदी उपस्थित रहे।
Comments are closed.