जमशेदपुर। पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भाजपा उलीडीह मंडल के विधायक प्रतिनिधि संध्या नंदी के प्रयास से सड़क हादसे में मौत होने पर मृतक ओम प्रकाश शर्मा के परिजनों को 3 लाख रुपए की राशि का मुआवजा मिला। ज्ञात हो कि रोड नं. 4, जवाहर नगर, मानगो निवासी ओम प्रकाश शर्मा के बीते रात डिमना चैक स्थित आशियाना गार्डेन में सिक्यूरिटी एजेंसी में ड्यूटी के दौरान सड़क पार करते वक्त टाटा सफारी की चपेट में आने पर घटनास्थल पर मौत ही गई थी। स्थानीय लोगों के द्वारा गाड़ी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया था तथा परिजनों के द्वारा उलीडीह मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं को सूचना दी गई। जानकारी मिलने पर उलीडीह मंडल विधायक प्रतिनिधि सुश्री संध्या नंदी एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा गाड़ी के मालिक को एमजीएम थाना में बुलाकर मुआवजे की मांग पर वर्ता की गई। गाड़ी के मालिक ने सहमति जताते हुए तत्काल पच्चीस हजार रुपए नकद तथा 1 लाख 50 हजार रुपए की चेक का भुगतान परिजनों को किया। साथ ही सिक्योरिटी एजेंसी की ओर से भी 50 हजार रुपए नगद एवं पच्चीस-पच्चीस हजार रुपए की दो किस्तों में राशि एवं आशियाना गोर्डेन सोसाइटी की ओर से पच्चीस हजार रुपए की राशि प्रदान की गई। इस प्रकार मृतक के परिजनों को प्रदान करने हेतु कुल 3 लाख रुपए की मुआवजे की राशि पर सहमत होकर समझौता हुआ। इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा नेता विकास सिंह, अमरेन्द्र पासवान, श्याम सिंह, डब्ल्यू सिंह, छोटन मिश्रा, मनोज गुप्ता, सत्येन्द्र सिंह, राजीव सिंह, बच्चू मुखर्जी, पप्पू श्रीवास्तव, शंकर बनर्जी, अनिमेष सिन्हा, संजय कुमार सिंह, रेणु सिन्हा, रीना सिंह आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.