जमशेदपुर।


झारखंड आर्चरी टीम अंडर 17/14 वॉयज और गर्ल्स की टीम मंगलवार की सुबह उत्कल एक्सप्रेस से टाटानगर स्टेशन से जयपुर के लिए रवाना हो गई । इस टीम में 16 आर्चर के साथ तीन कोच और एक मैनेजर भी साथ गए है। । टीम के साथ जाने वाले कोच मे हरेंदर सिंह बुद्धेश्वर मंडल मोहम्मद शमशाद शामिल और टीम मैनेजर उत्तमी सिंह है ।
मालूम हो कि 16 फरवरी से लेकर 19 फरवरी तक जयपुर में नेशनल आरचरी चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है। उसी में भाग लेने के लिए अंडर 17/14 बायज और गर्र्लस की टीम जयपुर के लिए रवाना हुई है । इस टीम को खेल कुद कला संस्कृति विभाग के द्वारा भेजा गया हैं।
टीम अडर 17 गर्ल्स
1 आरती वोयवाय
2, रिंकी पूर्ति
3. अंजू नायक
4.उषा बंदोपाध्याय
बाॅयज अंडर 17
1 . रामचंद्र हांसदा
2.रवि कुमार
3.देवेंद्रनाथ तियू
4. त्रिवम
अंडर14( गर्ल्स)
1. अनुराधा तिर्की
2. लक्ष्मी कुमारी
3.संजू कुमारी
4.स्नेह लता बोदरा
अंडर 14 बाॅयज
1 . पवन कुमार
2.पप्पू कुमार महतो
3.रोहित कुमार
4.कृष्णा पिंगुआ