जमशेदपुर- संपूर्ण घाघीडीह विकास समिति आयोजन करेगा विजय उत्सव मिलन समारोह

61

जमशेदपुर।संपूर्ण घाघीडीह विकास समिति के द्वारा बागबेड़ा छोटा गोविंदपुर kvs ग्रामीण जलापूर्ति योजना में मिली अपार सफलता के खुशी में विजय उत्सव सह मिलन समारोह 31 जनवरी को मनाया जाएगा इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में समाजसेवी जन अधिकार मोर्चा के अध्यक्ष बलदेव सिंह मौजूद रहेंगे इस संदर्भ में संपूर्ण घाघीडीह विकास समिति के अध्यक्ष छोटा राय मुर्मू ने बताया कि संपूर्ण भाग ईडी विकास समिति के बरसों संघर्ष के बाद क्षेत्र के लोगों को ग्रामीण जलापूर्ति योजना मिली है इस क्षेत्र के लोगों के लिए काफी खुशी की बात है और बड़ी उपलब्धि है इस योजना को मुकाम तक पहुंचाने में समिति को कई बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ा है यहां तक असामाजिक तत्वों से लेकर समाजिक संगठन वह राजनीतिक पार्टी के विरोध का सहना पड़ा है पर समिति ने हर विरोध का सामना किया और अपने इरादों पर अडिग रहें और समिती की संघर्ष की ही देन है आज 45 पंचायतों के 240 गांव में लगभग 7 लाख लोगों को घर घर पानी की व्यवस्था होने जा रही है कहीं ना कहीं इस पूरे पंचायत में योजना के तहत कार्य चल रही है जो समिति के सपना पूरा होने का संकेत दे रही है उन्होंने कहा की समिति ने क्षेत्र के विकराल जल समस्या के निदान के लिए क्षेत्र की जनता के सहयोग से सोमवार झोपड़ी के जोगी मैदान से वर्ष 2005 से क्रमबद्ध आंदोलन को अंजाम दिया इस योजना के तहत 29812 धरना प्रदर्शन घेराव सड़क जाम मशाल जुलूस आमरण अनशन बोर्ड बहिष्कार रेलवे का पंप हाउस को बंद करना जमशेदपुर से राज्य विधानसभा तक पैदल यात्रा इस के पूरे पंचायत क्षेत्र में जागरुकता हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More