जमशेदपुर।
सिख समाज के दसवें गुरु श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाशोत्सव के मद्देनजर राज्य में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों तथा समारोह से पूर्व राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास जी के द्वारा सिख समाज के सम्मान में किये गए घोषणाओं पर हर्ष व्यक्त करते हुए भाजपा ज़िलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने सरकार के फ़ैसले का स्वागत कर इसे सिख समाज के लिए बड़ा तोहफ़ा बताया । उन्होंने कहा कि दसवें गुरु श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व से पूर्व सरकार का यह प्रयास स्वागत योग्य है । उन्होंने गोलमुरी के रेफ़्यूजी कॉलोनी का मूल नाम बदलकर ” गुरु गोविंद सिंह नगर ” करने के अलावे स्टेशन रोड रांची का नाम बदलकर गुरु गोविंद सिंह पथ करने तथा पटना में होने वाले प्रकाशोत्सव के लिए रांची, जमशेदपुर और धनबाद से विशेष रेल सेवा शुरू करने को सराहा । कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने सदैव हीं सभी वर्गों के हितों का ख़्याल रखा है । उनका यह प्रयास भाईचारा और एकता
