जमशेदपुर-कांग्रेस जनो ने भी बंद कराया

67
AD POST

जमशेदपुर ।

AD POST

सर्वदलीय झारखण्ड बंद को लेकर जिले के कांग्रेस जन अपने अपने प्रखंडों में जुलुस लेकर निकले और सी एन टी / एस पी टी संशोधित कानून को वापस लो का नारा लगाते हुए जबरदस्त विरोध जताया । जमशेदपुर में जिलाध्यक्ष विजय खां के नेत्रित्व में साकची गोलचक्कर में एकत्रित होकर जुलुस निकालकर बंदी अभियान चलाया गया जिसमे सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे । इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा जुलुस को जबरन रोकने का प्रयास किया गया कार्यकर्ताओं एवं महिलाओं के साथ क्रूरता से बर्ताव किया गया । फिर सभी को जबरन गिरफ्तार कर साकची थाना में रखा गया । विजय खां ने कहा कि आगे भी विरोध जारी रहेगा जब तक संशोधन कानून को वापस नहीं लेती सरकार ।

जुलुस में मुख्य रूप से जिलाअध्यक्ष विजय खां, पूर्व मंत्री सह प्रदेश महासचिव दुलाल भुयां, प्रदेश महामंत्री रामाश्रय प्रसाद, प्रदेश कांग्रेस के सरदार बलदेव सिंह, जिला प्रवक्ता सूर्या राव, गोपाल प्रसाद, अरुण यादव, पी एन झा, हाजी फ़िरोज़ खान, राकेश तिवारी, महिला जिलाअध्यक्ष उषा यादव, रीता गुप्ता, अल्संख्यक प्रकोष्ट के मो शब्बीर लाल बाबु, लोकसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष परितोष सिंह, राजकिशोर प्रसाद, खगेन महतो, दुर्गा प्रसाद, अमरजीत नाथ मिश्रा, शफी अहमद खान, जितेन्द्र सिंह, रामदरश चौधरी, भगवान शर्मा, अपर्णा गुहा, अजय मिश्रा, रामस्वरूप यादव, शाहनवाज खान, पूजा सिंह, सुशीला पांडे, गीता सिंह, तनवीर खान, सौरभ झा, शाहीद अख्तर, प्रिंस सिंह, नज़ीर अफसर खान, पवन तिवारी, निलेश कुमार, पवन कुमार बबलू, मौलाना अंसार खान, सोनाराम नाग, सत्यजीत घोष, सुजीत कामत, अभिलास सरकार, रविन्द्र मंडल, अमित कुमार, सागर खां के साथ साथ सकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More