तीर्थ यात्रियों को लेकर टाटा से पूरी के लिए विशेष ट्रेन को प्रस्थान मुख्यमंत्री ने झंडी दिखाकर किया रवाना
जमशेदपुर।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत रांची के बाद जमशेदपुर से भी तीर्थ दर्शन विशेष ट्रेन को मुख्यमंत्री रघुवर दास , हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रवानगी से पूर्व अपने संबोधन में रघुवर दास ने कहा के प्रमुख तीर्थ स्थलों जैसे बासुकी नाथ , इटखोरी , तारापीठ आदि तथा प्राकृतिक पर्यटक स्थलों जैसे चांडिल , घाटशिला , दलमा आदि को विकसित कर पर्यटन को विकसित उद्योग का दर्जा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि सरकार संकल्पित है कि अगले तीन वर्षों में झारखण्ड से गरीबी मिटा देंगे। उनका लक्ष्य है कि जल्द ही झारखण्ड देश का ऐसा पहला राज्य बने जहाँ कोई बीपीएल श्रेणी के अन्तर्गत न आये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने तीर्थ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा किट प्रदान करते हुए शुभ यात्रा की मंगलकामनाएं दीं। इस अवसर पर मंत्री अमर कुमार बाउरी , विधायक लक्ष्मण टुडू , विधायक मेनका सरदार , पर्यटन सचिव राहुल शर्मा ने भी संबोधित किया। इस ट्रेन द्वारा कोल्हान क्षेत्र के लगभग 1000 बुजुर्ग तीर्थ यात्री गए हैं। यात्रियों की पंजीकरण काउंटर बनाये गए थे। जिन यात्रियों के पास 1000 या 500 के नोट थे उन्हें छोटे राशि के नोट बदलकर स्टेशन पर काउंटर लगा कर दिए गए। सभी को ट्रेन में बैठने से पहले भोजन उपलब्ध करा दिया गया था। पूरे रास्ते उनका विशेष ध्यान रखने हेतु आईआरसीटीसी के पर्यवेक्षक तथा साथ में गए नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त हैं । सभी यात्रियों के चेहरे पर मुसकान स्पष्ट देखी जा सकती थी। मौके पर जिला अध्यक्ष श्री मती बुलु रानी सिंह ,पूर्वी सिंहभूम तथा सरायकेला उपायुक्त , एसएसपी, एडीआरम एके हेम्ब्रम जीजीएम देबाशीष , रेल एवम जिला प्रशासन के सभी महत्वपूर्ण पदाधिकारी मौजूद थे।
Comments are closed.