जमशेदपूर ।
निर्मल गेस्ट हाऊस मे झारखंड के सह प्रभाली ताराचंद भगोड़ा और वरीय काग्रेसी नेता सुबोधकांत सहाय के सामने काग्रेसियो के बीच जमकर मारपीट हूई।कुछ देर वहा पर भगदड़ जैसी स्थियी उत्पन्न हो गई।उसके बाद कुछ वरीय काग्रेसी नेता के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हूआ। क्या है मामला। इस सर्दभ मे बताया जाता है कि काग्रेसियो की विक्षुब्दो की एक बैठक का आयोजन निर्मल गेस्ट हाऊस मे होने का था ।उसी गेस्ट हाऊस मे 24 अक्टूबर को झारखंड बंद को लेकर तमाम विपक्षी पार्टीयो की बैठक हो रही थी।बैठक मे सह प्रभारी ताराचंद भगोड़ा और सुबोघकात सहाय भी मौजूद थे।बैठक से बाहर निकलते ही दोनो नेताओ को विक्षुब्दो ने घेर लिया।और अपनी बात सूनने की उन्होने आग्रह किया।दोनो नेता विक्षूबालो की बात सूनी और आश्वसन के बाद दोनो नेता जैसे।ही बाहर निकले।तो कुछ यूवको की टीम वहा पहूच कर मनोज यादव वापस जाओ का नारा लगाने लगे।वही दंसरे तरफ से सूखदेव भगत के खिलाफ नारे लगने लगे।और यही नारा दोनो गूटो के बीच हाथापाई तक ले आई
Comments are closed.