गम्हरिया
—–
सरायकेला के अनुमंडल पदाधिकारी के ज्ञापांक 62/गो0 दिनांक 27 फरवरी’2016 के अनूसारं फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में आदित्यपुर नप क्षेत्र में विभिन्न स्थानों व सर्विस रोड के किनारे से अतिक्रमण हटाया जाएगा। उक्त निर्देश के आलोक में गम्हरिया की अंचलाधिकारी शुभ्रा रानी ने आदित्यपुर न पके कार्यपालक पदाधिकारी, कृषि उत्पादन बाजार समिति, सरायकेला के पणन सचिव तथा झारखंड आवास बोडर्् के कार्यपालक अभियंता को उक्त कार्य के लिए बतौर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया है। इसके तहत आदित्यपुर व आरआईटी क्षेत्र में शेर-ए पंजाब चैक से स्टेशन रोड तक, थाना चैक के पीछे मुस्लिम बस्ती तक, गम्हरिया भालोटिया रोड, कल्पनापुरी रोड, कंपनी एरिया, आदित्यपुर से गम्हरिया बातार तक सर्विस रोड के दोनों ओर, आकाशवाणी से 19 नं0 रोड तक, आदित्यपुर चार नंबर रोड से एनआईटी गेट तक तथा 16 नं0 रोड स्थित पार्क में अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके सर्वेक्षण हेतु एक टीम गठित की गई है जिसमें राजस्व कर्मचारी, अंचल निरीक्षक, अमीन के अलावे उपरोक्त कार्यालय के अधीनस्थ कर्मचारी व पदाधिकारियों को शामिल किया गया है। उक्त टीम को आगामी पाँच से आठ फरवरी तक सर्वेक्षण कर सूची कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
Comments are closed.