सुधा झा
जमशेदपुर।


अगर जिला प्रशासन नही बंद करवाता है शऱाब बंद , तो ग्रामीण स्वत बंद करायेगे शराब बंदी
सुंदरनगर थाना क्षेत्र स्थित पोडेहासा के ग्रामीणो ने ग्राम सभा करके गांव या इसके आस पास क्षेत्रो मे देशी या विदेशी शराब बंद करवाने का निर्णय लिया है। लेकिन इससे पहले ग्रामीणो ने जिले के उपायुक्त से इस मामले मे हस्तक्षेप करने की मांग कि है। अगर जिला प्रशासन अपनी पहल से एक सप्ताह के अंदर शराब की खरीद-बिक्री करना बंद करवाता है तो ठीक है नही तो ग्रामीण अपने अनुसार कार्रवाई करेगे । इसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन पर होगी। इस सर्दभ में लिखीत जानकारी जिला प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से दे दिया गया है।
ग्रामीणो ग्राम सभा कर लिया निर्णय
पोंडेहासा माझी अखड़ा में पोंडेहासा ग्राम के अंतर्गत सभी टोला एवं सुंदरनगर में चल रहे विदेशी एवं देशी शराब को ग्राम सभा ने बन्द करने का निर्णय लिया है । इसको लेकर ग्राम सभा के द्रारा आदेश जारी कर दिया गया हैं । पोंडेहासा ग्राम में शराब बेचना सख्त मन है अगर नही मानने पर उसके साथ क्या किया जाये उसका निर्णय ग्राम वासी करेंगे ।भोक्ता माझी (ग्राम प्रधान)के नेतृत्व में ग्राम वासी ने निर्णय लिया कि पोंडेहासा ग्राम में देशी और विदेशी शराब ,हंडिया गांव के आस पास खरीद बिक्री बंद किया जाए।इस सर्दभ मे जानकारीउपायूक्त को देने का निर्णय लिया गया।
क्या कहते है पोंडेहासा माझी अखड़ा के ग्राम प्रधान
इस सर्दभ मे ग्राम प्रधान भोक्ता हांसदा का कहना है आज लोग शराब ,हंडिया और जुहा नशा के कारण अपने बच्चे या अपने घर की देख रेख नही कर पा रही। जिसके कारण से युवा वर्ग गलत दिशा में जा रहे है। नासा के कारण खेलकूद व पढ़ाई लिखाई भी प्रभावित हो रहा है। उन्होने कहा कि ग्रामीणो ने फैसला किया इस सर्दभ मे पहले उपायूक्त को जानकारी दी जाए।ताकिकोई भी कानुन संगत हो। अगर फिर भी जिला प्रशासन इस मामले को अपने स्तर से बंद नही करवाती है तो ग्राम सभा खुद निर्णय लेने मे बाध्य होगी।
समाजिक बहिष्कार भी होगा
उन्होने कहा कि शराब बेचने वालो पर जिला प्रशासन तो कार्रवाई करेगी अगर फिर भी वे लोग नही सूधरते है को ग्रामसभा करके पूरा परिवार का समाजिक बहिष्कार भी किया जाएगा है।यही नही जूर्माना भी लगा कर गांव मे होने वाले शादी विवाह, के अलावे किसी भी कार्यक्रम शरीक होने से उनके परिवार को रोक लगा दी जाएगी। और यही नही उनके शराब के दुकान को खुद ग्रामीण जाकर तोड़ेगे।
9 हजार जनंसख्या वाला है पोड़ाहासा
सुदरनगर थाना क्षेत्र स्थित पोडाहासा गांव की जनंसख्या 9 हजार है । इस गांव मे पांच टोला है।जिसमे करीब 900 घर है।यहां की आबादी 80 प्रतिशत संथाल की है जबकि 12 प्रतिशत हो मुंडा , और बाकी अन्य जाति के लोग यहां पर रहते है।