फुफा ने ही बदले की नियत से किया गया था हत्या
जमशेदपुर।
जिला पूलिस ने बागबेड़ा थाना क्षेत्र मे तीन जनवरी को हुए 4 साल के बच्चे की हत्या के मामले मे आरोपी युवक को गिरफ्तार किया।इस सबंध मे डी एस पी बी एन सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बागबेड़ा थाना क्षेत्र के बेड़ाढीपा गाँव मे अनिकेत सरदार का हत्या के मामले का आरोपी गोविंद जामदा करणडीह के पास खड़ा है उसी सूचना के आधार पर यह छापामारी की गई है ।और वह पकड़ा गयाहै ।उन्होंने कहा कि अभियूक्त को पकड़ने वाले सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को पुरस्कृत करने हेतु अनुशंसा किया गया ।
गौरतलब है कि बागबेड़ा थाना क्षेत्र में बेढाडीपा के खुशबुनगर के रहने वाले दिना सरदार ने 3 जनवरी को 4 साल के बेटे अनिकेत सरदार की हत्या उसके फुफा के द्वारा ब्लेट से काटकर कर दी गई थी। इस मामले मे बच्चे के पिता गोविद जामदा के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।उसी के आलोक मे जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोविद जामदा को गिरफ्तार किया गया है।
Comments are closed.